Tiktok Banned: भारतीय सोशल मीडिया एप ShareChat हर घंटे हो रहा पांच लाख डाउनलोड
जहां एक तरफ 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो दूसरी तरफ देसी एप शेयरचैट ने डाउनलोड के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस एप को हर घंटे करीब पांच लाख बार डाउनलोड किया जा रहा है। पिछले 36 घंटों में करीब 1.50 करोड़ यूजर्स इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। आपको बता दें कि शेयरचैट एप को खास भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें यूजर्स को फॉलो करने के साथ स्टेट्स और फोटो शेयर करने की सुविधा मिली है।
सह-संस्थापक फरीद अहसान का कहना है कि हमें बहुत खुशी है की लोग इस एप को पसंद कर रहे हैं। शेयरचैट भारतीय लोगों को असीम संभावनाएं मुहैया कराता है और इसी कारण यह सबसे पसंदीदा भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन रहा है। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में शेयरचैट दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सूची में शामिल होगा।
शेयरचैट पर आए एक लाख से ज्यादा पोस्ट
कंपनी के मुताबिक, चीनी एप पर बैन लगने के सरकार के कदम के समर्थन में शेयरचैट पर एक लाख से ज्यादा पोस्ट आए हैं। इन पोस्ट को करीब 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। इसके अलावा पांच लाख पोस्ट व्हाट्सएप पर शेयर किए गए हैं।
शेयरचैट पर हैं छह करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स
कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, इस समय शेयरचैट के साथ 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जुड़े हैं और इनमें छह करोड़ एक्टिव मंथली यूजर्स हैं, जो 15 भाषाओं में इसका इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स इस एप का औसतन 25 मिनट तक उपयोग करते हैं। वहीं, इस एप को आईआईटी कानपुर के तीन ग्रैजुएट अंकुश सचदेवा, भानू प्रताप सिंह और अहसान फरीद ने बनाया है।
इन चीनी एप को किया गया बैन
टिकटॉक- TikTok, शेयरइट- Shareit, कवाई- Kwai, यूसी ब्राउजर- UC Browser, बायडू मैप- Baidu map, शेन- Shein, क्लैश ऑफ किंग्स- Clash of Kings, डीयू बैटरी सेवर- DU battery saver, हेलो- Helo, लाइकी- Likee, यूकैम मेकअप- YouCam makeup, एमआई कम्युनिटी- Mi Community, सीएम ब्राउजर- CM Browers, वायरस क्लिनर- Virus Cleaner, आपुस ब्राउजर- APUS Browser, रोमवी- ROMWE, क्लब फैक्ट्री- Club Factory, न्यूजडॉग- Newsdog, ब्यूटी प्लस- Beutry Plus, वीचैट- WeChat, यूसी न्यूज- UC News, क्यूक्यू मेल- QQ Mail, वीबो- Weibo
Comments
Post a Comment