OnePlus की स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये
- वनप्लस के स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये है
- 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच में उपलब्ध टीवी हैं
5 जुलाई से बिक्री होगी
OnePlus ने भारतीय बाजार में शाओमी और रियलमी को टक्कर देने के लिए अपना सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने भारत में दो टीवी सीरीज पेश की है जिनमें यू (U) और वाई (Y) सीरीज शामिल हैं। OnePlus की वाई सीरीज टीवी की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये और यू सीरीज की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है।
OnePlus के वाई सीरीज के टीवी दो वेरियंट में उपलब्ध हैं जिनमें 32 इंच (एचडी) और 43 इंच (फुल एचडी) शामिल हैं, जबकि OnePlus TV U सीरीज एक ही साइज 55 इंच में अल्ट्रा एचडी है। इन दोनों टीवी की बिक्री पांच जुलाई से अमेजन इंडिया से होगी।
OnePlus TV की कीमत
OnePlus TV Y सीरीज के 32 इंच वाले टीवी की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। ऐसे में इस टीवी का सीधा मुकाबला थॉमसन और रियलमी टीवी से है। यू सीरीज के 55 इंच वाले टीवी की कीमत 49,999 रुपये है।
वनप्लस टीवी की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो तो टीवी में ऑक्सीजन प्ले, वनप्लस कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे जिनकी मदद से आप फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा 55 इंच वाले टीवी में डॉल्बी विजन एचडीआर का सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस टीवी 55U1 महज 6.9 मिमी पतला है। रिमोट में ही शॉर्ट कीज की मदद से नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का सामान मिलेगा।
रिमोट में गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा। सभी टीवी में पांडा पाए गए 9.0 और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलेगा। Y सीरीज के टीवी में 20 वॉट का डॉल्बी AUD और U सीरीज में 30 वॉट का स्पीकर मिलेगा। सभी टीवी में ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा।
Comments
Post a Comment