Skip to main content

OnePlus की स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये

OnePlus की स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये


  • वनप्लस के स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये है
  •  32 इंच, 43 इंच और 55 इंच में उपलब्ध टीवी हैं

                5 जुलाई से बिक्री होगी
OnePlus ने भारतीय बाजार में शाओमी और रियलमी को टक्कर देने के लिए अपना सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने भारत में दो टीवी सीरीज पेश की है जिनमें यू (U) और वाई (Y) सीरीज शामिल हैं। OnePlus की वाई सीरीज टीवी की शुरुआती कीमत 12,999  रुपये और यू सीरीज की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है।
OnePlus के वाई सीरीज के टीवी दो वेरियंट में उपलब्ध हैं जिनमें 32 इंच (एचडी) और 43 इंच (फुल एचडी) शामिल हैं, जबकि OnePlus TV U सीरीज एक ही साइज 55 इंच में अल्ट्रा एचडी है। इन दोनों टीवी की बिक्री पांच जुलाई से अमेजन इंडिया से होगी।

                      OnePlus TV की कीमत
OnePlus TV Y सीरीज के 32 इंच वाले टीवी की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। ऐसे में इस टीवी का सीधा मुकाबला थॉमसन और रियलमी टीवी से है। यू सीरीज के 55 इंच वाले टीवी की कीमत 49,999 रुपये है।
                        वनप्लस टीवी की स्पेसिफिकेशन
 फीचर्स की बात करें तो तो टीवी में ऑक्सीजन प्ले, वनप्लस कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे जिनकी मदद से आप फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।  इसके अलावा 55 इंच वाले टीवी में डॉल्बी विजन एचडीआर का सपोर्ट मिलेगा।  वनप्लस टीवी 55U1 महज 6.9 मिमी पतला है।  रिमोट में ही शॉर्ट कीज की मदद से नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का सामान मिलेगा।
 रिमोट में गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा।  सभी टीवी में पांडा पाए गए 9.0 और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट मिलेगा।  Y सीरीज के टीवी में 20 वॉट का डॉल्बी AUD और U सीरीज में 30 वॉट का स्पीकर मिलेगा।  सभी टीवी में ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

EPF Account से जुड़ी है कोई परेशानी तो यहां दर्ज कराएं शिकायत, यह है प्रक्रिया

EPF Account से जुड़ी है कोई परेशानी तो यहां दर्ज कराएं शिकायत, यह है प्रक्रिया नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  देखा गया है कि अधिकतर ईपीएफओ मेंबर्स को अपने ईपीएफ अकाउंट को लेकर कोई न कोई परेशानी या जिज्ञासा रहती है, लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें समाधान नहीं मिल पाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने इपीएफ खाताधारकों की शिकायतों के लिए एक अलग से 'ईपीएफ आई शिकायत प्रबंधन प्रणाली' वेबसाइट बनाई हुई है। इपीएफओ मेंबर्स इस वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आइए यहां शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया जानते हैं। स्टेप 1.  ईपीएफओ मेंबर को सर्वप्रथम www.epfigms.gov.in वेबसाइट विजिट करना होगा और अपने इपीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए 'Register Grievance' पर क्लिक करना होगा। स्टेप 2.  अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां आपको उस विकल्प का चयन करना होगा, जिससे संबंधित आपको शिकायत दर्ज करानी है। विकल्पों में पीएफ मेंबर, ईपीएफ पेंशनर, एंप्लॉयर आदि शामिल होंगे। स्टेप 3.  ईपीएफओ मेंबर को यदि पीएफ अकाउंट से जुड़ी शिकायत दर्ज करानी...

TOP 5 HOLLYWOOD ALIEN MOVIES

                              T op 5 Hollywood Alien movies Hi. friends Welcome to my website Newsupdatewale.blogspot.com Today.  I will tell you about the top 5 alien Hollywood movies. These movies are very good. You are going to have a lot of fun watching these movies. These movies are very good content.                                                                      1. PAUL Two comic book buffs take a road trip to   Area 51, where they run into an alien.  With federal agents in pursuit, the two inept geeks must quickly find a way to return the alien to his spaceship. I enjoyed this film quite a bit, it is a rare comedy that started kind of slowly, but continued to get more fun as it...