Motorola One Fusion+ pop-up सेल्फी कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Motorola one Fusion
Motorola one Fusion + भारत में हुआ लॉन्च
मिला पॉप-अप सेल्फी कैमरा का सपोर्ट
कीमत है 16,999 रुपये
विस्तार
Motorola ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 5,000 एमएएच की बैटरी और एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का बटन भी दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन को इससे पहले पिछले सप्ताह यूरोप में पेश किया था।
और देखे
Motorola One Fusion+ की कीमत
मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन के 6 GB RAM और 128 GB Storage मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। इस Smartphone को Twilight ब्लू और Moonlight व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, इस Smartphone की बिक्री E-commerce साइट पर 24 जून से शुरू होगी।
Motorola One Fusion+ की स्पेसिफिकेशन
Motorola One Fusion+ Smartphone में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 operating system पर काम करता है।
Motorola One Fusion+ का कैमरा
यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Motorola One Fusion+ की कनेक्टिविटी और बैटरी
मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। वहीं, मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस का वजन 210 ग्राम है।
Comments
Post a Comment